T20 World Cup 2020:Harmanpreet Kaur & Co. will face Heather Knight's England in Semis|वनइंडिया हिंदी

2020-03-03 512

India will take on England in the semi-final of the ongoing Women's T20 World Cup on Thursday while Australia will take on South Africa in the other semi-final on Friday. Australia have won the tournament four times, England won the inaugural edition back in 2009 and India have reached the final four on three occasions. India women finished on top of their group with an all-win record.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कपकी अंतिम चार टीमें तय हो गई हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी में पांच मार्च को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी. लेकिन, इस वीडियो में हम बात करेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के बारे में. दरअसल, पिछली बार भी सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. और भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

#HarmanpreetKaur #HeatherKnight #England